मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के 13 वें दीक्षांत समारोह में मंगलवार को मथुरा के प्रतिष्ठित रोमेक्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रिया चौधरी को विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि से मंच पर अलंकृत किया गया।
श्रीमती प्रिया ने अपना शोध प्रबंधन में मानव संसाधन ( मेनेजमेंट में H R) विषय पर किया है। यह शोध जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन विषय की प्रोफेसर अंकिता सक्सेना के अधीन किया है। श्रीमती प्रिया इस समय रोमेक्स स्कूल के चेयरमेन एसपी सिंह की पुत्रवधू है। वह भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी एडवोकेट की बहन है। विद्यालय का संचालन बहुत ही सुचारू रूप से कर रही हैं साथ में डिग्री लेते समय साथ रहे डायरेक्टर कृष्णा सिंह आकाश शर्मा एडवोकेट शिवानी सिकरवार राजकुमारी चौधरी गोपाल चौधरी पार्षद घनश्याम चौधरी आदि मौजूद रहे।