अलीगढ। पितरों को समर्पित पवित्र श्राद्धपक्ष का समापन शनिवार को सर्वपितृ अमावस्या के साथ हुआ। जहाँ पितरों के निमित्त श्राद्ध तर्पण कर लोगों ने श्रद्धा भाव प्रकट किया। वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में भूले बिसरे लोग जो कोरोना महामारी में असमय मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं अथवा किसी दुर्घटना में दिवंगत हो चुके है उनके निमित्त भी सामूहिक तर्पण अनुष्ठान गंगा घाट पर किया गया।
शनिवार को स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री, दुष्यंत वेदपाठी, ऋषि शास्त्री, शिवम शास्त्री आदि आचार्यों ने दूध, जौ, काले तिल, चाव, गंगाजल आदि से पितृ तर्पण अनुष्ठान करवाया। वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी महाराज ने बताया कि गरुण पुराण के अनुसार कोई व्यक्ति किसी कारणवश अपने पूर्वजों का श्राद्ध तर्पण करना भूल जाता है वह सर्वपितृ अमावस्या के दिन जलांजलि देकर पूर्वजों की आत्माशांति कर सकता है। इसके अलावा कोरोना काल एवं देश की रक्षा करते हुए शहीदो को भी तर्पण कराया गया।
अनुष्ठान में अनूप कुमार गुप्ता ट्रेजरी संजय नवरत्न, रजनीश वार्ष्णेय, तेजवीर सिंह, शिव नारायण शर्मा, राहुल सिंह, गणेश वार्ष्णेय, प्रमोद गुप्ता, शिब्बू, पवन,भोलू, सुमित, पवन नवरत्न मथुरा, अनिल गुप्ता, हर्षिन्दु वशिष्ठ, जितेंद्र गोविल, याशू शर्मा, कपिल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।