लखनऊ। यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा आठ तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के चलते यूपी में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों को चार अप्रैल तक बंद रखा जाएगा।
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके चलते शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रविवार तक बंद रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि किसी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति लेनी जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
वहीं, मंगलवार को 918 नए मरीज मिले, जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई। 11 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में मौतों का आंकड़ा दहाई में पहुंचा।
संक्रमण की दर मंगलवार को 1.42 फीसदी पहुंच गई। 10 दिन पहले 0.32 फीसदी था। मंगलवार को हुई मौतों में 4 लखनऊ में, 2 कानपुर नगर में और मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव व औरैया में एक-एक की मौत हुई।