मथुरा। यम द्वितीया पर्व को लेकर मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा यमुना के घाटों पर की की गई व्यवस्थाओं को देखने के लिए शनिवार दोपहर महापौर विनोद कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनको अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि घाटों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था हेतु एक सैकड़ा से अधिक सफाई मित्र लगाए गए हैं। यमुना स्नान के दौरान गहरे पानी में बचाव के लिए बैरिकेडिंग सभी घाटों पर कर दी गई है। महापौर श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि महिलाओं के लिए जगह-जगह चेंजिंग रूम मोबाइल टॉयलेट और पेयजल की व्यवस्था समुचित रहनी चाहिए।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष यम द्वितीया के पर्व पर प्रमुख घाटों पर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती हैं जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से साथ साथ स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार कि कोई असुविधा ना हो।
निरीक्षण के दौरान हिन्दूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप गोस्वामी चिंताहरण चतुर्वेदी प्रमोद बंसल पार्षद बालकिशन चतुर्वेदी राम किशन पाठक धनंजय सिंह धर्मेश तिवारी अंकुर गुर्जर हनुमान गुर्जर ब्रजेश अहेरिया पवन पटेल नितिन चतुर्वेदी विजय शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।