नई दिल्ली । प्रयागराज में महाकुंभ की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का आगाज होगा और इसका समापन 26 फरवरी को होगा। यह महाकुंभ करीब 50 दिनों तक चलेगा। इसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होंगे। अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी आने वालों के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज की सुविधा दे रही है। इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा। महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का एक अद्वितीय पर्व है। प्रत्येक बारह सालों में आयोजित होने वाले यह महोत्सव का आयोजन चार तीर्थस्थलों – प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में होता है। पवित्र नदियों के किनारे आयोजित इस आयोजन को ग्रहों की विशिष्ट स्थिति के आधार पर चुना जाता है। इसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु होते हैं। साधु, संत और संन्यासी कई अखाड़ों से इस आयोजन में शिरकत करते हैं।
श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करके अपने पापों से मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति की आकांक्षा रखते हैं। मान्यता है कि महाकुंभ में इन पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य को इस जीवन के साथ पिछले जन्मों के पापों से भी मुक्ति मिल जाती है। महाकुंभ के आयोजन का आर्थिक महत्व भी है। इस अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, जिससे स्थानीय व्यापार और रोजगार में बढ़ोतरी होती है।
आईआरसीटीसी ने महाकुंभ स्नान के साथ अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज का नाम महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा है। इस पैकेज में रहने-खाने और घूमने का इंतजाम होगा। यह ट्रिप पैकेज 7 रात और 8 दिनों का हेागा। इस ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी। इस पैकेज में आपको वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 22635 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा है तो उसके लिए आपको 21,740 रुपये लगेंगे। अगर आप 3 एसी पैकेज बुक करते हैं तो आपको 31,145 रुपए खर्च आएगा। वहीं कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको खर्च 30,095 रुपए आएगा। अगर कोई 2 एसी पैकेज बुक करता है तो उसके लिए 38,195 रुपये देने होंगे। इस पैकेज में अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 36,935 रुपए देने होंगे।
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा। ट्रिप शुरू होने के 21 से 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा। ट्रिप शुरू होने के 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 60 फीसदी पैसा काटा जाएगा। अगर आप ट्रिप शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो पैकेज किराया से 90 फीसदी काट लिया जाएगा। वहीं, अगर ट्रिप शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज किराया का एक भी रुपए नहीं मिलेगा। यह पैकेज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी?