मिशन शक्ति अभियान की वजह से महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव पैदा हुआ-उत्तर प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल से सभी भारतवासियों को सीख लेने की जरूरत-: प्रेम रंजन सिंह
अलीगढ। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिये नगर निगम अलीगढ़ द्वारा जवाहर भवन में लगाये गये भव्य मेले में शहर की 23 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने पर अलीगढ़़ आईकाॅन अवार्ड से नवाज़ा गया।
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महापौर फुरकान , नगर आयुक्त प्रेमरंजन व अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर पर जुडो कराटे में स्वर्ण पदक विजेता कु. तनीषा, 92.7 की आरजे कल्पना सिंह जादौन, प्रगति फाउंडेशन से प्रगति चौहान, उड़ान व चाइल्ड लाइन सोसाइटी से नीलम सैनी, एनजीओ ईएचए से रीता मसीह पूर्व पार्षद सईदा खातून, अलीगढ़ बार एसोसिएशन से बीनू गुप्ता, मदर्स डे स्कूल की डायरेक्टर आरती मित्तल पूर्व पीडीए अध्यक्ष डॉ आशा राठी योग शिक्षिका डॉक्टर इंद्रा गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर शिव समृद्धि संस्था की संचालिका डॉ अंशु सक्सेना आजाद फाउंडेशन की सचिव शादियां सिद्दीकी, नोडल अधिकारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान नीलम शर्मा, डांस ग्रुप का एकेडमी की संचालिका मीनाक्षी नागपाल, इनरव्हील क्लब पहल की मेंबर रश्मि सिंह, अर्थ सोसाइटी की संचालिका रूही खान, गौ सेवा हेतु श्रीमती कृष्णा गुप्ता, राष्ट्र सेविका समिति व संस्कार भारती की पदाधिकारी रुचि गोटेवाल, आवारा पशुओं की देखभाल व इलाज करने हेतु समाज सेविका आशा सिसोदिया, शास्त्रीय गायन व लोक संगीत रवि वाला वार्ष्णेय, लायंस क्लब रोटरी क्लब के पदाधिकारी मीनाक्षी जैन लेक्चरर गांधी आई हॉस्पिटल डॉ दिव्या लहरी, एएमयू की लेक्चरर प्रोफेसर आयशा फारुख नीलम शर्मा को अलीगढ़ आईकाॅन आवार्ड दिया गया ।
इसके अलावा आत्म निर्भर मेले में राधेश्याम स्वयं सहायता समूह, वेलफेयर फाउंडेशन, हेल्पिंग हेंड फ़ॉर लाइफ, वारिस फातिमा, जी एम गारमेंट्स, नीलम कुमारी, विजय लक्ष्मी सिंह, पूनम सिंह, इंसनियांन जज़्बा फाउंडेशन, मेहरुन्निसा, ऑटिस्ट मिंटू, प्रेमलता सिंह, खुशबू वार्ष्णेय, रामा स्वयं समूह आरती चौधरी अंजुला लवानिया, पोशाक ब्यूटीशियन, मोनिका स्वयं सहायता समूह, सुनीता देवी सहायता समूह, रजनी नमकीन स्टॉल, निर्मल वार्ष्णेय हैंडीक्राफ्ट शांति स्वरूप फैशन स्टॉल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर मौहम्मद फुरकान ने कहा कि ईद बकरीद, होली और दीपावली की तरह अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस को भी त्यौहार की तरह बनाने की आवश्यकता है और इस बार महिला दिवस को नगर निगम ने भव्य और त्यौहार की तरह मनाया है जो कि बहुत ही प्रशंसनीय है।
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा मुख्यमंत्री जी के मिशन शक्ति अभियान की वजह से पुरूष प्रधान समाज की सोच बदल रही है महिलाओं को आत्म निर्भर, शिक्षित बनाने के साथ-साथ सुरक्षा की भावना को जागृत करने का सराहनीय प्रयास सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में हो रहा है।
मेले के अंत में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और मां ही मंदिर मां ही पूजा मां से बढ़कर नही कोई दूजा का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन नीलम शर्मा ने किया और तलत जावेद, गीता सिंह ने मेले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व व्यवस्थाये कर अधीक्षक राजेश गुप्ता ने की।