मथुरा । मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मादंड को भावभीनी विदाई देने के लिए होटल में पार्षद और अधिकारी कर्मचारियों का हुजूम उमड़ पड़ा। वृंदावन में भी गुरुवार को उनका विदाई समारोह में साधु-संतों प्रतिष्ठित नागरिकों राजनीतिक लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया। दोनों विदाई समारोह में मौजूद लोगों में उनका माल्यार्पण करने की होड़ लगी रही।
मथुरा के प्रसिद्ध होटल लेंड़स इन में आईएएस रविंद्र कुमार मादंड को शासन द्वारा जिलाधिकारी रामपुर के पद पर स्थानारित किए जाने को लेकर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु सहित नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं पार्षदो ने भाग लिया।
समारोह में वक्ताओं ने नगर आयुक्त रहे रविंद्र कुमार का इस्तकबाल करते हुए मथुरा वृंदावन के विकास में उनके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।
इस अवसर पर रामपुर के जिला अधिकारी बने रविंद्र कुमार ने कहा कि वह प्रभु श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में मिले सम्मान और प्यार को कभी नहीं भुला पाएंगे। उन्होंने हर संभव प्रयास किए कि आम लोगों के हितों का पूरा पूरा ख्याल रखा जाए परंतु सरकारी मशीनरी में सबकी इच्छा पूरी करना संभव नहीं है। उनकी ख्वाहिश है कि मथुरा में सेवा का उनको एक और अवसर मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कार्यकाल के दौरान किसी का दिल दुखा हो तो वह मुझे अपना समझ कर भूल जाए। मेरी किसी से कोई दुर्भावना नहीं रही।
भारी प्रसन्न चित्त नजर आए श्री मादंड को विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने सुंदर पगड़ी पहनाई स्मृति चिन्ह बुके भेंट किए। समारोह में काफी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। निगम के कर्मचारी नेता मदन मोहन हरिकिशन राजेश यादव विनोद कुमार लाले होशियार सिंह आदि ने भी उनका माल्यार्पण किया।