राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। आज थाना राया परिसर में होली त्यौहार और पंचायत चुनावों सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम चन्द्र पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्रीय लोगो से सहयोग की अपील की करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द पूर्ण भाई चारे शांति के साथ मनाएं अगर अराजक तत्वों ने होली पर हुड़दंग किया तो उनको बख्शा नही जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार हिन्दू मुसलिम एकता का प्रतीक है राया में सभी सम्प्रदाय के लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाते है।
इस दौरान चौकी विचपुरी प्रभारी सन्दीप यादव एसएसआई धर्मेंद्र सिंह कस्वा प्रभारी अजय अबाना यशपाल सिंह मोहन लाल यादव राजकुमार अग्रवाल किशन कुमार सरार्फ सभासद ओमप्रकाश शर्मा जितेंद चौधरी शाकिर खान मुकेश प्रधान अनूप सोलंकी मुकेश अग्रवाल अनुराज शुक्ला राजेन्द्र सिंह सत्यवीर सिंह रामकुमार सहित व्यापारी वर्ग के लोग व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।