मथुरा। शहर के दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए अर्न्तराज्यीय किस्म के शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है इसके साथ लूट चोरी का माल खरीदने वाले एक सर्राफ को भी पकड़ा है। उम्मीद है इस शातिर के जेल जाने से चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा।
थाना कोतवाली और गोविन्दनगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान रेलवे पुल अमरनाथ स्कूल के समीप से नीरज उर्फ नरेन्द्र उर्फ भप्पाडी पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी गांव राल थाना वृन्दावन को लूटी हुई चार चेन पीली व लूटी हुई नकदी 19,220 रूपये फर्जी नम्बर लगी हुई मोटर साईकिल अपाचे बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ के आधार पर लूटी सम्पत्ति खरीदनें वाला मुकेश वर्मा पुत्र राजकुमार निवासी महेन्द्र नगर सौख रोड थाना हाईवे को भी गिरफ्तार किया गया है।
लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एम पी सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर वरुण कुमार के पर्येवक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सूरज प्रकाश शर्मा व प्रभारी निरीक्षक गोविन्द नगर एम.पी. चतुर्वेदी के नेतृत्व में घटनाओं पर अंकुश व घटित घटनाओं के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया जिसके फलस्वरूप टीम के लगातार प्रयास व कार्यकुशलता से अर्न्तराज्यीय लूटेरे नीरज को गिरफ्तार कर लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुऐ लूटी हुई चेन व नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार लूटेरे से विभिन्न राज्यों एंव जनपद मथुरा की विभिन्न घटनाओं का माल भी बरामद हुआ है । नीरज पर अलग अलग थानों में 41 तथा मुकेश पर 8 मुक़दमे दर्ज है।