मथुरा। शासन ने सन 2015 बैच के आईएएस अधिकारी अनुनय झा को मथुरा वृंदावन नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया है। नई दिल्ली निवासी युवा अधिकारी श्री झा अलीगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। बीटेक आईएएस अनुनय झा मंसूरी में ट्रेनिंग के पश्चात मथुरा में प्रशिक्षु के रूप में 4 मई 16 से 29 सितंबर 17 तक तैनात रहे यहां से उनका तबादला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी के पद पर हुआ उसके पश्चात 15 फरवरी 19 से आज तक सीडीओ अलीगढ़ के पद पर काबिज हैं । आजकल में उनके पदभार ग्रहण करने की संभावना है।
अलीगढ़ में उन्होंने सीडीओ के रूप में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है मथुरा की भौगोलिक स्थिति से वह भली भांति परिचित है।