मथुरा। सदर बाजार निवासी डॉ. नेहा सक्सेना को पोस्ट डाक फैलो के लिये यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सांता बारबरा (यू.एस.ए.) के लिये चुना गया है। उनको आई.आई.टी. मुम्बई द्वारा कल 27 फरवरी 2021 को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री से सम्मानित किया गया।
कैलिफोर्निया द्वारा चयनित किये जाने की खबर सुनते ही नेहा सक्सेना के परिजन बेहद उत्साहित हैं तथा उनके परिवार के बेहद करीबी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. खेमचन्द यदुवँशी (राज्यपाल द्वारा अकादमी सम्मान से पुरस्कृत) सहित देश के कोने कोने से जुड़े उनके शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं जिनमें उनके पति पंकज बड़ी बहन दिव्या सक्सेना बहनोई-धर्मेंद्र सक्सेना (अलीगढ़) राधिका रजनी सक्सेना अनिल भारती आँचल सक्सेना आशि पंकज आशु सक्सेना (गाजियाबाद) गौरव सक्सेना रमेश शर्मा(जयपुर) नेहा-जितेंद्र (पूना) दीपिका-सन्नी (बंगलौर) आदि प्रमुख हैं।
ज्ञातव्य है कि नेहा सक्सेना भारतीय स्टेट बैंक के अवकाश प्राप्त एस. एस. ए. प्रभाकान्त सक्सेना व समाज सेविका श्रीमती शशि सक्सैना की छोटी बेटी हैं तथा समाज सेविका के रूप में मथुरा की सुप्रसिद्ध संस्था- ‘कोमल पंखुड़ियाँ बेटी समृद्धि समिति मथुरा’ की संस्थापक सदस्य हैं।
डॉ. नेहा ने मथुरा केंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत लखनऊ की टेक्निकल यूनिवर्सिटी यूपीटीयू से बी. टेक. व मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद से एम.टेक ऑनर्स डिग्री में प्राप्त की। उन्होंने दोनों ही डिग्रियों में यूनिवर्सिटी का स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया। इसके उपरांत उनके द्वारा डेढ़ वर्ष श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्य किया तथा नेशनल स्कालरशिप लेकर आईआईटी मुम्बई शोध कार्य के लिये मुंबई चली गयीं । अब मथुरा की बेटी का यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांता बारबरा (Santa Barbara ,U.S.) में पोस्टडॉक फेलो के लिये चयन हुआ है जो देश और प्रदेश के लिए गौरव की बात है।