जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण
राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। कोविड महामारी के बाद प्रथम दिन प्रदेश में आज स्कूल खुलने के बाद शासन के निर्देशों के पालन में प्रेरणा ज्ञानोत्सव व शिक्षा चौपाल का शुभारंभ जिले के विधालयो में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया जिनमे कई स्कूलों में खामियां पाए जाने पर बीएसए नाराज नजर आए । विकास खण्ड राया के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय गौसना में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जिसका शुभारम्भ जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह S R G अमित कुमार हरिओम गुप्ता जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में गोवर्धन दास गुप्ता प्रधानाध्यापक ने अतिथि गणों का गुलदस्ता भेंट पटुका पहनाकर विधालय परिवार की तरफ से स्वागत सम्मान किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापक ने कक्षा एक की छात्रा आशिया, नंदिनी को तिलक और पुष्प देकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षण कार्य आरंभ हो रहा है कोविड़ महामारी से बन्द विद्यालयों से छात्रों को जो नुकसान हुआ है प्रेरणा लक्ष्य पाने के लिए को पाने के लिए 100 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर बच्चों को विद्यालय आने के प्रति आकर्षित करने तथा अभिभावकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से बच्चों का स्वागत समारोह पूर्वक करने एवं विद्यालय में उत्सव का वातावरण सृजित किए जाने का कार्यक्रम किया हैं। इस दौरान जितेंद्र कुमार तृप्ति श्रीवास्तव नीरू शर्मा रत्ना शर्मा आशु बृजेश हेमलता सीनू आंगनवाड़ी बबीता कुसुम मिथिलेश डीएलएड प्रशिक्षु- प्रेमवीर सिंह मनीषा सारस्वत सोनिया शर्मा सौरभ चौधरी अरविन्द कुमार सत्यवीर सिंह कविता यामिनी शीतल पिंकी पूनम पाल सुभाष आदि मौजूद रहे।
राया के मांट रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रेरणा ज्ञानोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान क्लास एक से लेकर पांच तक के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करवायी और स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में एसआरजी शिवकुमार साहब सिंह प्रधान अध्यापिका सरला देवी पूजा चौधरी प्रियंका वर्मा प्रीति परिहार रूबी अनामिका देवेंद्री रुचि आदि मौजूद रही।