(राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)
राया। कस्वा राया में चल रहे राया कप किक्रेट टूर्नामेंट में रविवार को सम्पन्न हुए फाइनल मैच मे अलीगढ़ एकादश टीम ने हाथरस की टीम को 53 रन से हराकर जीत हासिल की। गोपालबाग मैदान में चल रहे राया कप किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच अलीगढ़ और हाथरस के मध्य मैच खेला गया जिसमें अलीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाये।
हाथरस की टीम 142 रन पर आल आउट हो गयी जिसमे 53 रन से अलीगढ़ टीम विजयी घोषित की गयी। मैच के मुख्य अतिथि कस्वा पुलिस चौकी प्रभारी अजय अबाना राजकुमार अग्रवाल ने विजयी टीम को 31 हजार रुपए और एक ट्राफी प्रदान की।
इस दौरान आयोजक नीरज अग्रवाल जीतू वर्मा विक्की कमाली सतेंद्र सिंह इरफान मारुत द्धिवेदी मौजूद रहे वही एम्पायरिंग युवराज चौधरी और सौरभ द्धिवेदी द्वारा की गयी कमेंट्री मुकेश अग्रवाल ने की ।