मथुरा (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। नगर निगम का ग्रह कर, जल कर, सीवर टैक्स जमा करने के लिए अब मात्र तीन दिन बचे है, मार्च से बकायेदारों को कोई छूट प्राप्त नही होगी। लोगों की सुविधार्थ निगम द्वारा बुधवार-गुरूवार को दस अलग-अलग स्थानों पर वसूली कैम्प लगाये जा रहे है।
निगम के कर अधीक्षक उम्मेद सिंह के अनुसार इस माह की 28 तारीख तक लोग अपना टैक्स जमाकर सकते है। उन्होंने बताया कि आज बुधवार को बाढपुरा, कृष्णापुरी, विश्रामघाट, मंडी रामदास सदर बाजार में टैक्स जमा करने के लिए शिविर लगाये गये है। कल गुरूवार को वार्ड नं. 51 चंद्रपुरी, वार्ड नं. 50 शास्त्री नगर, वार्ड नं. 52 प्रतापनगर, वार्ड नं. 56 रानी मंडी, वार्ड नं. 57 मंडी रामदास में कैम्प लगाया जायेगा।