मथुरा। धनगर समाज का प्रतिनिधिमंडल डॉ. यशपाल बघेल के नेतृत्व में धनगर प्रमाण पत्र निर्गत कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी शैलेन्द्र से उनके कार्यालय में मिला।
वार्ता में डॉ यशपाल बघेल ने बताया कि मथुरा में डेढ़ लाख धनगर निवास करते हैं और धनगरों के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र मात्र डेढ़ सौ लोगों के बने हैं इस पर जिलाधिकारी कहा कि उनके पास पिछले कुछ समय से जो लोग प्रमाण पत्र के लिए आ रहे हैं वह फाइलें आनंद धनगर, शर्मिला धनगर, मेदाराम धनगर एवं अशोक धनगर की हैं। इस पर हरिओम धनगर ने जिलाधिकारी से कहा कि हम कुछ व्यक्तियों का नहीं अपितु पूरे धनगर समाज के प्रमाण पत्रों को बनाने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करवाने आए हैं।
डॉ यशपाल बघेल ने कहा कि हमारी सरकार एक देश -एक झंडा -एक संविधान की पक्षधर है तो फिर हमारी जाति के साथ ही यह अन्याय क्यों हो रहा है कि एक ही जाति में कुछ लोगों को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र तथा अधिकांश लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस विषय पर शीघ्र ही संज्ञान लेने का आश्वाशन दिया। रणवीर धनगर ने कहा कि हमारे सभी धनगरो के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र यदि नहीं बनाए जाते हैं तो धनगर समाज को अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आंदोलन रत होना पड़ेगा।
प्रतिनिधि मंडल में फतेह सिंह होलकर डॉ. चतुर सिंह धनगर महेंद्र सिंह धनगर योगेंद्र बघेल एडवोकेट तेजपाल पहलवान धीरेंद्र धनगर गडडर सिंह धनगर संगम बघेल देवी सिंह आचार्य यादराम धनगर जमुना प्रसाद एडवोकेट पवन बघेल विभु बघेल आदि उपस्थित रहे।