इनवायरमेंट फ्रेंडली, ऑर्गेनिक होली से होता है वातावरण शुद्ध : मदन मोहन श्रीवास्तव
मथुरा। शहर के ह्रदयस्थल कहे जाने वाले होलीगेट चौराहे की होली की तैयारियों को लेकर स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में होलिकोत्सव समिति पंजी. की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कोविड के सम्पूर्ण खात्मे के लिये पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने वाले तत्वों के साथ होली मनाने का प्रस्ताव रखा वहीं विजय अग्रवाल बंटा ने विगत वर्षों में मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, नगर निगम, संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग, जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मिले अभूतपूर्व सहयोग पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी का आभार जताया। व्यापारी नेता चिंताहरण चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार के होली की श्रृंखला में सूचीबद्ध कार्यक्रमों में इस आयोजन को जुड़वाने के प्रयास किये जाने पर जोर दिया। राजकुमार वर्मा एवं राजेन्द्र मोहन राजा ने होलीगेट के चतुर्दिक स्थित स्थानीय व्यापारियों के पूर्ण मनोयोग के साथ पूर्व की भांति सहभागिता बनाये रखने की अपील की। बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष अशोक वार्ष्णेय खिलौने वालो ने बीते वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समिति के महामंत्री एवं निगम पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव ने होली के स्वरूप को अधिक पर्यावरण हितैषी बनाने के लिये गाय के गोबर से बने उपले, घी, धूप, कपूर आदि के साथ इस बार जड़ी-बूटियों का समावेश करने के फायदे गिनाये। समिति द्वारा होली के सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं शुभकामनाओं के प्रसार के साथ भीड़ से बचने को दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगवाने पर सहमति जताई। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह एड., रामवीर यादव एड., चौधरी विजय आर्य, अम्बरीष अग्रवाल नानू, राजेन्द्र पटेल एड., पार्षद विजय शर्मा, श्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे।