शिवताल कुंड अखाड़ा पीपल वाला पर हुआ 21 वां सुंदर कांड हनुमान चालीसा पाठ
मथुरा। रविवार को गुरुनानक नगर स्थित शिवताल कुंड अखाड़ा पीपल वाला पर 21 वां सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खलीफा प्रकाश चतुर्वेदी और पप्पू पहलवान ने किया। सुंदरकांड के बाद हजारों लोगों को प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पहुंचे सपा एमएलसी संजय लाठर ने कहा कि ब्रज में मल्ल विद्या भगवान श्री कृष्ण बलराम के समय से चली आ रही है ब्रज में मल्ल विद्या को और आगे लाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है।
उन्होंने अखाड़ा पीपल वाला के सुंदरीकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक ने कहा कि मल्लविद्या के लिए हम हमेशा तैयार हैं जो भी सहयोग होगा हम करते रहेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता एसके शर्मा ने कहा कि ब्रज की मल्ल विद्या को आगे बढ़ाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं।
रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि ब्रज की पहचान ही मल्ल विद्या से है युवाओं को नशे से दूर रहकर घी दूध का सेवन करना चाहिए वही बसपा नेता देवेंद्र उर्फ गुड्डू गौतम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहे तो युवाओं में जोश बरकरार रहेगा।
इस मौके पर आयोजक पप्पू पहलवान प्रमोद पहलवान लाला पहलवान महेश पहलवान नरेश पहलवान उत्तर प्रदेश केसरी जय सिंह पहलवान ओमप्रकाश पहलवान विजेंद्र पहलवान बंटी पहलवान गौरव पहलवान अजीत पहलवान गंगाराम पहलवान ओमवीर पहलवान नररी खलीफा रालोद नेता रविंद्र नरवार मनोज फौजदार अवधेश उपाध्याय ओम बिहारी उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।