मथुरा। मंगलवार को शुरू किए गए संभव, संतुष्टी एवं समृद्धि के जन शिकायतों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण के लिए नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विशेष आदेश दिए हैं। आज सुबह भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में अपर नगर आयोग सौरभ सिंह,वृंदावन जोनल कार्यालय में अपर नगर आयुक्त सी पी पाठक व जनरल गंज स्थित नगर निगम मथुरा कार्यालय में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार द्वारा जनसुनवाई की गई। सभी अपर नगर आयुक्तों ने फरियादियों की शिकायतों को संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान 21 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जलकल विभाग से संबंधित चार निर्माण विभाग से संबंधित दो स्वास्थ्य विभाग से संबंधित तीन स्ट्रीट लाइट से संबंधित तीन अतिक्रमण से संबंधित पांच नजूल से संबंधित दो टैक्स विभाग से संबंधित दो शिकायतें प्राप्त हुई। निस्तारण के क्रम में दो सफाई से संबंधित तथा एक स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायत का निस्तारण मौके पर ही टीम को भेजकर कर दिया गया। तीनों स्थानों पर जनसुनवाई के दौरान मौजूद नगर निगम के सभी विभाग अध्यक्षों व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त हुई सभी शिकायतों का निर्धारण निर्धारित समय के अंतर्गत हो जाना चाहिए। जनसुनवाई में सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी श्रीमती कल्पना सिंह चौहान अनुज कौशिक महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम आदि अधिकारी उपस्थित रहे।