मथुरा । ब्रज चिकित्सा संस्थान के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सेवा कार्य के द्वितीय दिन वैदिक रीति-रिवाज से हवन कराकर सेवा कार्यों का प्रारंभ किया गया। बुधवार को विभिन्न चिकित्सकों द्वारा 305 मरीजों को चिकित्सीय लाभ दिया गया।
वैदिक विधि-विधान से चिकित्सीय सेवा में लाभ व अस्पताल की व्यवस्थाओं में प्रगति हेतु हुए हवन में अतिथि के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल व रामलीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहे।
पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री अग्रवाल द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा सेवा व हवन पूजन द्वारा स्वास्थ्य लाभ व अस्पताल की उन्नति की कामना के कार्य की सराहना की गई।
रामलीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल ने अस्पताल के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देते हुए सेवा कार्यों की सराहना की।
इस तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर के मुख्य संयोजक शशि भानु गर्ग ने बताया कि एस एस बी हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल फरीदाबाद के दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र फौजदार हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ चेतन स्वरूप द्वारा व स्थानीय मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित सिंघल प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निधि अग्रवाल मुख्य व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पी अग्रवाल होम्योपैथिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ यतेंद्र कुमार द्वारा 305 मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सहायता दी गई। गुरुवार को निशुल्क शिविर के अंतिम दिन देश के प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज जैन अस्थमा व वक्ष रोग विशेषज्ञ डॉ लवली मंगला हड्डी वा जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ अनुराग अग्रवाल मूत्र एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के मंत्री नगेंद्र मोहन मित्तल द्वारा निरंतर अस्पताल द्वारा ऐसी ही सेवा कार्य जारी रखने व जरूरतमंदों से इसका लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गोविंद चौधरी संस्थान के उपाध्यक्ष धीरेंद्र अग्रवाल, रामप्रकाश बिंदल कोषाध्यक्ष, कन्हैया लाल बजाज, राम भरोसी अग्रवाल, महेश चंद्र कसेरे, कैलाश चंद गुप्ता, गोपाल दास काजू वाले, तिलक द्वार धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश बंसल उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष किशोर अग्रवाल, राघव अग्रवाल पार्षद मूलचंद गर्ग, ब्रज चिकित्सा नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर महेश गर्ग किशोर भरतिया आदि अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।