शीलेंद्र प्रताप सिंह
मांट। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर शनिवार को यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने टोल से हिरासत में लिया है। पुलिस के पहुचनें से पहले किसानों ने करीब 20 मिनट टोल फ्री कर दिया।
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता व किसान जाबरा टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने लिए निकले जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया जबकि कुछ किसान खेतो के रास्ते से होकर टोल प्लाजा पर पहुंच गए और टोल फ्री कर दिया जैसे टोल पर तैनात अधिकारियों को पता चला तो उनमें खलबली मच गई । थोड़ी देर में ही टोल फ्री करने वाले एक दर्जन से अधिक किसानों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर बस में बैठा दिया।
टोल के प्रोजेक्ट ऑपरेशन मैनेजर सैय्यद रफी अहमद रिजवी ने बताया कि टोल फ्री मात्र 20 मिनट के लिए ही हुआ है। वही किसान आंदोलन को लेकर टोल प्लाजा पर भारी तादात में पुलिस बल और एडीएम,एसपी देहात,एसडीएम मांट, सीओ मांट मौजूद रहे।
उधर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 आगरा दिल्ली मार्ग पर जगह-जगह जाम की आशंका के चलते वाहन एक्सप्रेस से गुजर रहे हैं इसके चलते टोल प्लाजा पर गुजरने से काफी समय लग रहा है।