राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान के निर्देशन में एसो. की कार्यकारिणी में सभासद जितेंद्र चौधरी को जिलामंत्री आस मोहम्मद को जिला सचिब कोमल सिंह चितोरिया को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अयूब कुरैशी को जिला प्रवक्ता बनाया गया है जिसको लेकर नगर पंचायत राया के सभासद ललित मोहन गुप्ता मोहन शर्मा ओमप्रकाश शर्मा अनवार कुरैशी जाहिद कुरैशी सोहन वर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।