मथुरा । गुरुवार को देर साय शहर के कंपू घाट जनरल गंज क्षेत्र में मच्छर मार दवा का छिड़काव करने वाली एक गाड़ी में आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे कोई जनहानि नहीं हो सकी । इस अग्निकांड से नगर निगम को लगभग 10 लाख रू की क्षति होने का अनुमान है । मथुरा वृंदावन नगर निगम की मच्छर मार दवा ( फागिंग मशीन) छिड़कने वाली एक छोटी गाड़ी में कंपू घाट क्षेत्र के कमला नेहरू स्कूल के समीप प्यारे लाल तंबाकू वाले के घर के सामने गुरुवार रात्रि करीब 7:30 बजे आग लग गई। गाड़ी में लगी तीव्र आग देखकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए।
इस बीच समीपवर्ती लोगों ने जैसे-तैसे कर पानी डालकर गाड़ी में लगी आग को बुझाया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस कर्मी पहुंच गए । इस संबंध में मौके पर पहुंचे गेरिज प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि सीएनजी गाड़ी के इंजन में दिक्कत आने से आग लगी है इसको चला रहे पंकज, दीपू ने भागकर अपनी जान बचाई । इस अग्निकांड में गाड़ी और मशीन जलने के कारण नगर निगम को तकरीबन 10 लाख रू की क्षति हुई है।