चेतन गुप्ता
मथुरा। रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन की परिक्रमा देकर वापस लौट रहे एक श्रदालू की हाइटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी वही बस में बैठी आधा दर्जन सवारियां बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई। बताया जाता है मेहगौरा पिसावा अलीगढ़ निवासी रंगभरी एकादशी की परिक्रमा देकर वृंदावन से वापस लौट रहे थे उनकी बस मांट थाना के डांगोली तिराहे पर खड़ी थी जिसमें लोग बैठने लगे तभी 24 वर्षीय गोल्डी बस की छत पर चढ़ गया ऊपर से गुजर रही 11000 की लाइन की चपेट में आ गया जिसके चलते पूरी बस में करंट उतर आया और बस के चारों तरफ से आग की चिंगारियां उठने लगी वही बस में चढ रही सवारी भी इस करंट की चपेट में आ गई और इसमें मेहगौरा निवासी आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से गोल्डी की मौत हो गई वहीं मेहगौरा निवासी दुर्गेश राजवती तारा गंभीर रूप से जल कर घायल हो गई घायलों व मृतक को मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया गंभीर रूप से घायल दुर्गेश राजवती तारा को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।