होशियार सिंह
नौहझील। गांव मुडिलिया में एक नाबालिग कन्या को जिंदा जलाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है। यह अंदेशा नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से लगाया हैं जबकि क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की परंतु कोई भी साक्ष्य उन्हें प्राप्त नहीं हो सका थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात श्रीश्चंद सहित थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गया। उन्होंने राख में तब्दील हो चुके विटोरी से नमूने लिए जांच के बाद ही सत्यता की परख हो सकेगी।
एसपी देहात श्रीश्चंद ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले गहराई से छानबीन की जा रही है। मामले का जल्दी खुलासा किया जायेगा। थाना नौहझील के गांव मुडिलिया जिसमें एक नाबालिग कन्या को जिंदा जलाए जाने की सूचना पुलिस को लड़की की मां से मिली है। बताया गया प्रातः 4:00 जगी तो उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से गायब थी काफी खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिली परिजनों ने खोजबीन की तो पाया डॉ. बृजपाल मोहरपाल इंटर कॉलेज के पास एक ऊपलो के बिटोरी में आग जल रही थी वहां जाकर देखा तो पुत्री की स्कूल की ड्रेस चप्पल और आधार कार्ड एक तरफ पड़े हुए मिले वहीं पर एक तेल की खाली कट्टी पड़ी हुई थी।