मथुरा। शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने मथुरा महानगर के राधा पुरम एस्टेट स्थित अपने निवास पर राष्ट्रीय छात्र लोकदल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को निवास पर बुलाकर वार्ता की व छात्र रालोद संगठन को कॉलेज स्तर पर मजबूत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को राजनीति में आगे बढ़ने के टिप्स बताएं। आवास पर राष्ट्रीय छात्र रालोद कार्यकर्ता ब्रज प्रांत अध्यक्ष विश्वेंद्र चौधरी छात्र रालोद जिला अध्यक्ष आकाश चौधरी के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा छात्र रालोद संगठन को कॉलेज स्तर पर मजबूत करने का काम करें जनपद के हर महाविद्यालय में जाकर छात्रों की समस्याओं को सुनें व कॉलेज मैनेजमेंट से मिलकर छात्रों की समस्याओं का समाधान कराएं समाधान न होने पर छात्र हित में सड़कों पर उतरे कॉलेज स्तर पर छात्र रालोद का सदस्यता अभियान चलाया जाए जिससे अधिक से अधिक छात्र रालोद से जुड़ सकें।
उन्होंने कहां कि युवा और छात्र हर दल की रीढ़ होते हैं इनके बगैर कोई भी संगठन नहीं चल सकता। युवा छात्रों को राजनीति में आगे आना चाहिए। मिशन 2022 के लिए छात्र रालोद कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें महाविद्यालय में जाकर रालोद की नीतियों चौधरी अजीत सिंह के विचारों से छात्रों को अवगत कराएं छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर।
छात्र रालोद के प्रांत अध्यक्ष विश्वेंद्र चौधरी ने कहा मथुरा जनपद में हर महा विद्यालय पर छात्र रालोद का कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाएगा। जयंत चौधरी का पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की तस्वीर भेंट कर साफा बांधकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुशील चौधरी हर्ष चौधरी सौरव आजाद पहलाद सैनी यश पंडित जितेंद्र फौजदार विष्णु सैनी प्रदीप अनु राहुल विनोद ठाकुर निकुल चौधरी रोहित नौहबार दिगंबर सिहं विशाल राठौर राजू सैनी सैकड़ों छात्र लोग कार्यकर्ता उपस्थित रहे।