थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। शुक्रवार को बकाया बिल वसूलने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट की सूचना पर जेई सुधीर पटेल, एसडीओ शुभम अग्रवाल पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पहुंचे है। एसडीओ शुभम अग्रवाल ने पुलिस मौजूदगी में बकायेदार उपभोक्ताओं के बिल बकाया पर कनेक्शन कटवाए हैं।
बताया जाता है कि गोवर्धन से विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की चार सदस्यीय टीम गांव जतीपुरा में बिल वसूली के लिए पहुंची। संविदा कर्मी नेमसिंह बवीता पत्नी कन्हैया के घर के अंदर घुस गए। विधुत पोल से घर का कनेक्शन काट दिया। ग्रामीणों ने विधुत कर्मियों का विरोध किया, तो संविदा कर्मी आक्रोशित हो गए। आरोप है कि संविदा विधुत कर्मियों ने वहां महिलाओं से अभद्रता की। बबीता, पार्वती, संजू आदि महिलाओ ने विधुत अधिकारियों का घेराव कर दिया। पुलिस ने कड़ी हिदायत देकर बमुश्किल मामले का शान्त कराया।
इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता अविनाश गुप्ता ने बताया जतीपुरा में विधुत कर्मियों से अभद्रता की जानकारी मिली है। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। वहीं जेई सुधीर पटेल ने बताया कि विधुत टीम जतीपुरा में बकाया बिल भुगतान के बसूली करने गई जिसमें जतीपुरा के एक व्यक्ति पर 35 हजार रुपये बकाया था बकाया रुपया न देने पर लाठी डंडे लेकर टीम पर हमला कर दिया। इस सम्बंध में तीन लोगों के खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।