मथुरा। जिला क्रीड़ा भारती मथुरा के तत्वाधान में दून इंटरनेशनल स्कूल कोसी कला, ज्ञानवती इंफ्रास्ट्रक्चर एवं एम एस बिल्डर्स द्वारा खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन ओलंपिक नियमों के आधार से कुश्ती मेट पर मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम के कुश्ती हाल में कराया गया जिसमें पूरे ब्रज से लगभग 300 बालक एवं बालिका पहलवानों ने प्रतिभाग किया और अपने प्रदर्शन के जौहर से साबित किया कि वह किसी से कम नहीं है प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर वर्ग में किया गया इस तरह खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता जिले में पहली बार आयोजित की गई जिसके लिए सभी छोटे वजन के और छोटी उम्र के पहलवानों ने अपने कुश्ती कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अनेका अनेक खिताब अपने नाम किए है।
जिला सचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार बालक वर्ग में ब्रज केसरी का खिताब रवि ने अपने नाम किया उप विजेता उदांशु रहे, जिला केसरी का खिताब पालेंदर पहलवान ने अपने नाम किया। उपविजेता गौरव रहे, जिला चैंपियन में उमेश ने खिताब पर कब्जा जमाया उपविजेता जितेंद्र रहे,
बालिका वर्ग में जिला चैंपियन का खिताब वर्षा ने अपने नाम किया और उपविजेता हेमलता रही, जिला केसरी में अलका ने प्रथम स्थान प्राप्त करके खिताब पर कब्जा जमाया और दिया उपविजेता रही बृज केसरी में कृष्णा ने खिताब पर कब्जा जमाया कविता शर्मा उपविजेता रही सभी विजेता खिलाड़ियों को पीतल की गुर्ज, प्रमाण पत्र, खिताबी पटका, उपविजेता ट्रॉफी, मेडल के साथ-साथ नगद पुरस्कार प्रदान किया गया ।
प्रतियोगिता से पूर्व अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय उपाध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी विधायक श्रीकांत शर्मा प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से दो पहलवनों का हाथ मिलवाकर एवं हनुमान जी के चित्र पट पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने बताया यह प्रतियोगिता छोटे और कम वजन के पहलवानों के लिए विशेष कर आयोजित की गई है इस प्रतियोगिता का मूल आधार छोटे बच्चों को आने वाले कल की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। निर्णायक की भूमिका भगवान सिंह पहलवान, निशांत पहलवान, सोनू पहलवान एवं योगेश राठौर ने निभाई।
इस मौके पर क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी अखिल भारतीय मातृ शक्ति प्रमुख रीना सिंह, जिला आइकॉन अवॉर्डी कन्हैया गुर्जर, शैलेश कुमार मिश्रा सचिव हॉकी संघ मथुरा, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, राहुल उपाध्याय, अशोक शेखर पहलवान, विनोद यादव, नकुल चौधरी, हरिओम शुक्ला, खिल्ला पहलवान, लक्ष्मी पहलवान, राहुल पहलवान, श्यामवीर पहलवान, सतीश पहलवान आदि उपस्थित रहे।