मथुरा। वर्तमान ग्रीष्मकाल को मद्देनजर रखते हुए मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा महानगर क्षेत्र के तालाब और कुंडों के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। गुरुवार को इस संबंध में नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत तालाबों-कुण्डों के जीर्णोद्वार कराये जाने के दृष्टिगत कार्यो का निरीक्षण किया जा रहा है।
गुरुवार को वार्ड नं. 59 महोली स्थित श्रीकृष्ण कुण्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुण्ड में साफ-सफाई एवं बैठने हेतु वेंच व वृक्षारोपण किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही वार्ड की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। वर्षा ऋतु से पूर्व सभी नालियों/नालों की सफाई कराने तथा रोड़ पर तथा रोड के निकट कोई भी कूड़ा न दिखाई दे इसका विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर सफाई व्यवस्था रखने के लिए उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता सिविल अमरेन्द्र गौतम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल बाबू गर्ग सहायक अभियन्ता सिविल शंशाक सिंह अवर अभियन्ता सिविल मुनिदेव सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहें।