मथुरा । जोन के नवागत मुख्य अभियन्ता राजीव गर्ग, बॉदा से स्थानान्तरित होकर मथुरा आये। मथुरा जोन का चार्ज ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधीनस्थों से परिचय प्राप्त किया और मथुरा जोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर, विभागीय कार्यो की प्रगति जानी। इससे पूर्व नवागत मुख अभियन्ता का स्वागत, अधिकारियों, इन्जीनियरों एवं अधीनस्थ स्टाफ द्वारा किया गया।
इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता शुरेस चन्द रावत, विजय मोहन खेडा, सुरेश सनौरिया, अधिशासी अभियन्ता अभिषेक मिश्रा, आशीष गुप्ता गौरव कुमार, अनिल कुमार पाल, उपखण्ड अधिकारी सचिन द्विवेदी, गौरव मिश्रा आदि के अलावा वरिष्ठ लेखाकार एस०एन० अरोडा, साक्षी, सनी ठाकुर, राजवीर सिंह, रितेश, सूरज आदि मौजूद रहे।