मथुरा। यूपीएससी की परीक्षा में एक नहीं दो दो मथुरा के लाल ने कीर्तिमान स्थापित किया है। गुरु नानक नगर सौंख अड्डा निवासी प्रिंटिंग प्रेस कारोबारी राजीव अग्रवाल के पुत्र प्रियांशु अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा में 123 भी रैंक लाकर झंडा गाढ़ दिया हैं। रैंक के हिसाब से उनको आईपीएस मिलना तय है। प्रियांशु कोरोना काल से यूपीएससी की तैयारी में जुटे हुए थे। दूसरी बार में ही उन्होंने यह परीक्षा पास की है।
इससे पूर्व प्रियांशु कई निजी कंपनियों में सर्विस कर चुके हैं। प्रियांशु के चाचा संजीव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने बिरला स्कूल से हाई स्कूल, रमन लाल शोरा वाला से इंटरमीडिएट और इंजीनियरिंग मोतीलाल नेहरू इलाहाबाद से किया है। अनौपचारिक बातचीत में प्रियांशु का कहना है कि उनके माता-पिता और बाबा का सपना था कि मैं सिविल सेवा परीक्षा पास कर अपने मथुरा का नाम देश में रोशन कर सकू। इनके अलावा गोविन्द नगर निवासी राकेश चतुर्वेदी के पुत्र सत्यम ने भी सिविल सेवा परीक्षा में 205 रैंक हासिल की है।