मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की कार्य योजना 2025-26 पर मंगलवार को जनप्रतिनिधियों ने अपनी मुहर लगा दी है। इसमें प्रमुख रूप से शामिल की गई 15 परियोजनाओं पर करीब 253 करोड़ रुपये खर्च का आंकलन है। प्रस्तावित योजनाओं के अलावा जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी रखे।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया। तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के लिए 125 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इसमें 70 प्रतिशत राशि पुरानी योजनाओं पर तथा 30 प्रतिशत राशि नई योजनाओं पर खर्च करने का प्रावधान है। इसके सापेक्ष 246 करोड़ की प्रस्तावित कार्य योजना तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि इसमें गोवर्धन में बिछुआ कुंड के निकट टीएफसी, शनिधाम में टीएफसी और कार पार्किंग, वृंदावन परिक्रमा मार्ग में ब्रज शैली में फसाड़ और परिक्रमा से जुड़े घाटों का विकास, श्रीकृष्ण जन्म स्थान से जुड़ी गलियों का फसाड़, गाँव स्यारहा में चीर घाट का विकास शामिल है। सोनई में लहचौरा कुंड, धमसिंगा में धनिष्ठा कुंड, बरसाना निकट रतन कुंड और ग्राम पैठा स्थित नरायण सरोवर का विकास, पिसावा में अश्वत्थामा परिक्रमा मार्ग का निर्माण, बरसाना के रंगीली चौक का सौंदर्यीकरण, महावन में 84 खम्भा मंदिर क्षेत्र का विकास, कोकिलावन और 36 अन्य प्राचीन वन क्षेत्रों का ई-को रेस्टोरेशन सहित उच्चागांव के सखी गिरी पर्वत का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है। इस दौरान उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने उन सरोवर कुंड के विकास से साफ मना कर गया, जिनमें गांव का गंदा पानी जाता है।
बैठक में सांसद राज्यसभा तेजवीर सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, विधायक राजेश चौधरी, एमएलसी योगेश नौहवार, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रतिनिधि चौधरी नरदेव सिंह सहित एसीईओ मदनचंद्र दुबे, डिप्टी सीईओ सतीश चंद, पर्यावरण विशेषज्ञ मुकेश शर्मा, आर्किटेक्ट मयंक गर्ग आदि मौजूद रहे।
विधायकगणों के प्रस्ताव
– चौधरी लक्ष्मी नारायण, छाता
फालेंन में कुंड और पहलाद मंदिर स्थल का विकास, शीतल कुंड कोटवन और दुर्भासा ऋषि मंदिर स्थल कामर के विकास की आवश्यता जताई।
– पूरन प्रकाश, बलदेव
यमुना एक्सप्रेस वे का बलदेव में कट, गोकुल, महावन, बलदेव को जोड़ने के लिए यमुना पर घाट निर्माण किया जाए।
-राजेश चौधरी, मांट
झाड़ी वाले हनुमान मंदिर के विकास की योजना में विस्तार, वेलवन महालक्ष्मी मंदिर क्षेत्र का पर्यटन विकास, पानी गांव में दुर्वासा ऋषि मंदिर स्थल का विकास का प्रस्ताव दिया।
– योगेश नौहवार एमएलसी
ब्रज 84 कोस परिक्रमा मार्ग अंतर्गत गाँव खाजपुर में जल भराव से परिक्रमार्थियों के 125 उत्पन्न हो रही समस्या के समाधान की आवश्यता दर्शायी।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की प्रस्तावित कार्य योजना 2025-26 का प्रजेंटेशन जनपद के सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के समझ किया गया। इसमें सभी प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई है। कुछ सुझाव जनप्रतिनिधियों ने
दिए हैँ जिनका विभिन्न योजना के माध्यम से क्रियान्वयन कराया जाएगा। कार्य योजना ब्रज के पर्यटन विकास, प्रदेश सरकार की मंशा , जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव और विजन 2047 को ध्यान रखकर तैयार की है।
श्याम बहादुर सिंह सीईओ
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा