वृन्दावन । देश के जाने माने चित्रकार पद्मश्री कृष्ण कन्हाई ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्हें भगवान श्रीकृष्ण का अद्वितीय छवि चित्र के साथ एक कॉपी टेबिल बुक तथा बांके बिहारी जी की प्रसादी इकलाई प्रसाद भेंट किया ।
वृन्दावन से आये हुये प्रसाद और इकलाई को पाकर राष्ट्रपति गदगद हो गई। राष्ट्रपति ने कृष्ण कन्हाई के चित्रों की कॉपी टेबिल बुक के एक-एक पन्ने को बहुत ही इत्मीनान से देखा इसमें पार्लियामेंट में लगे भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पोर्ट्रेट को वो पहले देख चुकी थी, उसको बनाने वाले कलाकार से भेंट कर उनको बहुत खुशी हुई बाद में उन्होने स्वर्ण चित्रकारी तथा भगवान कृष्ण राधा जी के चित्रों को देखकर भूरी-भूरी प्रशंसा की। उनको भेंट किये हुये चित्र के बारे मे उन्होने कहा कि इस चित्र को सदैव अपने पास रखूंगी उन्होने बताया जब वो राष्ट्रपति नही थी तब वो दो बार वृन्दावन दर्शन करने जो चुकी है । कृष्ण कन्हाई ने उनको राष्ट्रपति के रूप में वृन्दावन बांके बिहारी जी के दर्शन तथा अपनी आर्ट गैलरी में पधारने के लिये आमंत्रित किया जिसको उन्होने सहज स्वीकार किया।
उल्लेखनीय रहे कि राष्ट्रपति उड़ीसा की रहने वाली है कृष्ण कन्हाई की माताश्री स्व. श्रीमती गीता देवी भी उडीसा की रहने वाली थी। यह जानकर राष्ट्रपति बहुत खुश हुई लगभग 30 मिनिट चली लम्बी भेंट में राष्ट्रपति जी से विभिन्न विषयों पर तथा ब्रज की संस्कृत पर चर्चा हुई। कृष्ण कन्हाई के साथ उनके पुत्र एवं कन्हाई परिवार की तीसरी पीढ़ी के कलाकार अर्जुन कन्हाई भी मौजूद थे।