मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम बोर्ड की बहु बैठक बुधवार को जनरल गंज स्थित निगम के सभागार में संपन्न हुई। इसके अलावा 1073 करोड़ रु का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया। बैठक में 16 प्रस्ताव चर्चा के साथ स्वीकृत कर दिए गए। बैठक में एक देश एक चुनाव प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल ने घोषणा की कि सभी 70 वार्डों में 50- 50 लाख रुपए के निर्माण कार्य के अलावा 50 स्ट्रीट लाइट दो हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी।
चर्चा के दौरान अलग-अलग पार्षदों ने विभिन्न समस्याओं के ऊपर भी ध्यान आकर्षण कराया। बैठक में पार्षद राजवीर सिंह बृजेश खरे नीरज वशिष्ठ तेजवीर सिंह और नीनू कुंज बिहारी ने अपनी कुछ मांग उठानी चाही जिनको कुछ पार्षदों के विरोध के कारण सुना नहीं जा सका इससे कुपित होकर वह बहिष्कार करके चले गए। पार्षद राजीव कुमार सिंह ने मांग उठाई कि सभी 70 वार्ड में पार्षदों के आवास पर जन सुविधा केंद्र खोले जाएं जहां से स्थानीय नागरिक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित निगम संबंधित अपनी समस्या का निदान करा सके। इसके अलावा उन्होंने जलकल के समरसेबल के टेंडर में अधिक दर से संबंधित बात उठाई।
पार्षद चंदन आहूजा ने मांग रखी की पार्षदों को टेलीफोन भत्ता के रूप में 10,000 रु और बोर्ड बैठक में शामिल होने के लिए ₹5000 का भत्ता दिया जाए। इस पर मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि वह इस संबंध में अन्य निगमो से जानकारी करके आगे की कार्यवाही करेंगे।
बैठक में वार्ड नं 61 की पार्षद रचना रामकिशन पाठक ने चौबिया पाड़ा क्षेत्र में पर्याप्त गंगाजल की सप्लाई की मांग के अलावा आवाज उठाई कि तत्काल हिंसक बंदर एवं कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलना चाहिए इसके अलावा उन्होंने मांग की कि 50 लाख रुपए के स्वीकृत कार्य शीघ्र आरंभ होने चाहिए। बोर्ड में कुछ सदस्यों ने मांग की नई कैबिनेट का गठन किया जाये इस पर मेयर ने जबाब दिया अगली बैठक में इसका निर्णय कर लिया जायेगा। बैठक में प्रस्तावों से संबंधित जबाब नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिए गए।