मथुरा । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे आगरा मंडल के डीआईजी बनाए गए हैं। बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार 2014 बैच के आईपीएस मथुरा के नए एसएसपी होंगे। शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है।
उनके अलावा पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह को एसएसपी बुलंदशहर बनाया गया है। प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम को एटीएस उत्तर प्रदेश लखनऊ में आईजी नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा आईजी प्रयागराज बनाए गए हैं। आगरा परिक्षेत्र के आईजी दीपक कुमार अब पुलिस कमिश्नर रेट आगरा होंगे। आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।