मथुरा । साइबर पुलिस टीम ने इंस्टाग्राम के जरिए किराए पर टैक्सी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के शातिर मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया गया है इसके कब्जे से ठगी की गई 7 लग्जरी गाडिया ,एक मोबाइल फोन, एक पैन ड्राइव बरामद की है। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम छोटे लाल ने इंस्टाग्राम के जरिए किराए पर टैक्सी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के शातिर मास्टर माइंड वरुण पुत्र योगेश निवासी कृष्णा नगर गोकुल धाम थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक करोड़ कीमत की 07 गाडियां बरामद की गईं ।
डीआईजी ने बताया कि 23 मार्च को वादी के चाचा ने अभियुक्त वरुण पुत्र योगेश निवासी कृष्णा नगर गोकुल धाम थाना कोतवाली के द्वारा इंस्टाग्राम पर Orry cars नाम का पेज बनाकर उनसे उनकी Toyota Innova Cyrsta को किराये पर लगाने तथा हर महीने बतौर किराया 40 हजार रुपये देने का लालच देकर उनकी कार लेकर फरार होने के संबंध में शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया था। साइबर टीम ने घटना का राजफाश करते हुए एक मास्टर माइंड वरुण को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ऐसे अपराध करने मे माहिर है और पूर्व मे भी मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है । वरूण ने बताया कि वह Orry cars जैसी फर्जी कम्पनी बना कर भोल-भाले लोगों को कम्पनी में कार किराये पर लगाने और उसके बदले प्रतिमाह मोटी धनराशि देने का लालच देकर उनकी गाडियों को लेकर बिना वाहन मालिक को बताए गाडियों को अन्य लोगों के साथ फर्जी एग्रिमेन्ट कर उनसे 4-5 लाख रू. में गिरवी रख देता था। वाहन स्वामियों से अपने सभी प्रकार सम्पर्क खत्म कर लेता था ।
वरूण ने आगे बताया कि उसने Orry cars जैसी अन्य कई कम्पनी जैसे Roots car rental, taxido आदि बना कर सेंकडों लोगों के साथ धोखाधडी की है । अभियुक्त वरूण का एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।