मथुरा। महानगर में स्थित श्री यमुना जी के घाटों पर महापौर विनोद अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रयागराज की तर्ज पर नई तकनीकी स्टीमर के माध्यम से सफाई के लिए एक बृहद कार्य योजना बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने यमुना के घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद संतोष पाठक संबंधित विभागों और प्रयागराज में काम कर रही संस्था के प्रतिनिधि के साथ बंगाली घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने घाटों और यमुना की उच्च कोटि की सफाई के लिए यमुना में स्टीमर और नई तकनीकी के माध्यम से सफाई कराने के संबंध में प्रयागराज में गंगा नदी में काम कर रही संस्था के साथ कार्य योजना को लेकर चर्चा की।
नगर आयुक्त श्री चौधरी ने बंगाली घाट, स्वामी घाट, राजा घाट और आदि घाटों के साथ मार्गों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नालियों तथा मार्गो की सफाई व्यवस्था के लिए नालियों के ऊपर जाली लगाने के लिए मुख्य अभियंता निर्माण को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा मुख्य अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग अवर अभियंता जल निगम अजय कुमार अवर अभियंता निर्माण इमरान राज कुमार लवानिया सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।