मथुरा। जनपद में जिस व्यक्ति को शस्त्र लाइसेंस चाहिए उसको 10 पौधे लगाने होंगे इसके अलावा पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण वालों को भी 10 पौधे लगाने की शर्त का पालन करना होगा। आवेदक को इसके लिए जिओ टैगिंग भी करनी होगी तथा आवेदन के दौरान पौधे लगाने के फोटो भी संलग्न करने होंगे। यह आदेश जिलाधिकारी सीपी सिंह ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान सार्वजनिक किया है।
जिलाधिकारी का कहना है कि नया शस्त्र लाइसेंस लेने से लेकर पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण भी दस पौधे लगाने पर ही होगा। पौधे लगाने की पुष्टि के लिए आवेदनकर्ता को पौधों की जियो टैगिंग भी करनी होगी। इसकी फोटोकापी भी आवेदन के साथ लगानी होगी। शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदकों की लंबी कतार है। ऐसे में डीएम ने नई व्यवस्था बनाई की है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की अपील के साथ ही कहा है कि शस्त्र लाइसेंस के लिए दस पौधे भी लगाने होंगे। नया शस्त्र लाइसेंस, नवीनीकरण, नामांतरण में भी यही व्यवस्था रहेगी। शस्त्र लाइसेंस के लिए पूर्व की सभी शर्तों को भी मानना होगा। पौधे या तो आवेदनकर्ता अपनी भूमि पर लगा सकता है या फिर किसी भी सार्वजनिक पार्क में लगा सकता है। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बाकी शर्तों को पूरा करने के बाद पौधों की शर्त पूरी करने पर ही आवेदन पर विचार किया जाएगा। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह की इस पहल की आम लोगों ने सराहना की है।