मथुरा। श्री खंडेलवाल ग्रुप मथुरा द्वारा खंडेलवाल सेवा सदन में रामनवमी एव संत सुंदर दास की 429 वी जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम संत जी के चित्रपट के सामने दीप प्रज्वलन अलीगढ़ से आए उपनिदेशक ऑडिट विकास खंडेलवाल द्वारा किया गया । उसके पश्चात संत सुन्दरदास जी की आरती की गई। कार्यक्रम में वत्स बंधुओं के द्वारा बहुत ही सुंदर भजनों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री खंडेलवाल ग्रुप द्वारा समाज रत्न के रूप में गिरधारी लाल खंडेलवाल शंकर मिठाई बालों को दुशाला उढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी मुकेश एडवोकेट विनोद रंग बाले बनवारी आनंद प्रकाश, सुरेश चंद सुरेंद्र टोनी अमृत ओम प्रकाश एडवोकेट गोपाल एडवोकेट गिरीश राधेलाल श्रीमती राज श्रीमती मीरा दिनेश दुसाद प्रदीप संजय गुप्ता विष्णु हरिमोहन महेश हाथिया मुकेश बटवारा महेश कोरियर संजीव खंडेलवाल लालाजी सहित सम्माननीय समाज बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुज खंडेलवाल एडवोकेट एवं संचालन राजीव खंडेलवाल द्वारा किया गया।