मथुरा। चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर जयसिंहपुरा स्थित शीतला माता मंदिर में फूल बंगला दर्शन में मां के भक्तों की भीड़ उमड़ी। यहां पर सांयकाल भाजपा महानगर अध्यक्ष राजू यादव और स्थानीय पार्षद राकेश भाटिया ने दर्शन करके सभी को बधाई दी। सेवायतों ने महानगर अध्यक्ष और पार्षद का चुनरी ओढ़ाकर प्रसाद भेंट किया।
महानगर अध्यक्ष ने चैत्र नवरात्र की सभी को बधाई दी और मां से भाजपा की मजबूती का आशीर्वाद भी मांगा। सेवायत आशुतोष चतुर्वेदी(मोनू) ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अष्टमी पर मां के मंदिर में फूल बंगला सजता है और प्रसादी वितरित की जाती है। सेवायत ने बताया कि मां के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस बार भी भक्तों की भीड़ ने पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं। यहां भक्त दर्शन के साथ ही भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण करते हैं।
इस मौके पर एबीवीपी के पूर्व प्रांत प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, शिक्षाविद रेनू चतुर्वेदी, संजय शर्मा, रामकिशन पाठक, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, सेवायत प्रदीप चतुर्वेदी, प्रतीक चतुर्वेदी, नक्श भाटिया, भाजपा नेत्री रश्मि चतुर्वेदी आदि भाजपाई मौजूद रहे।