अयोध्या । श्री रामनवमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को अयोध्या में सुबह से राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक किया। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई। रामनगरी में भक्तों की कतारें लगी हैं। रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। इसके बाद उन्होंने हनुमान गढ़ी और रामलला के साथ ही विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए।
रामनवमी चैत्र मास की नवमी को मनाई जाती है, जो भगवान राम के जन्म का उत्सव है। यह पर्व नवरात्रि के समापन का भी प्रतीक है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने राम के रूप में अवतार लिया था, ताकि धरती पर धर्म की स्थापना हो और अधर्म का नाश हो। देशभर में मंदिरों में विशेष पूजा, हवन और भजन-कीर्तन हो रहे हैं।