मथुरा। महानगर पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने वाले दो शातिरों को छीने गए आठ एंड्राइड मोबाइल फोन व घटना में प्रयोग की गई टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र के मोती मंजिल के सामने खाली प्लॉट के बराबर वाले रास्ते से गोपाल पुत्र जितेंद्र निवासी कच्ची सड़क, सागर शर्मा पुत्र जमुना दास शर्मा निवासी हरी कुंज अपार्टमेंट डीएवी इंटर कॉलेज के सामने थाना गोविंद नगर को 8 मोबाइल फोन एंड्राइड व घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि इन्होंने 27 मार्च की रात्रि को राधिका विहार कॉलोनी स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल के पास रियलमी न्यू जीटी मोबाइल छीन कर ले जाने की घटना को अंजाम दिया था। इसके संदर्भ में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस का कहना था कि अभियुक्त गण महानगर में फोन से बात कर रहे व्यक्तियों के कान के पास लगे मोबाइल को छीनने की घटनाओं को बहुत जगह अंजाम दे चुके थे। पुलिस उनकी तलाश में थी। गत रात्रि इनको मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया गया। पुलिस की कार्रवाई में कोतवाली निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर, सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार, उपनिरीक्षक कुशल पाल सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।