– पिछले साल के मुकाबले इस बार प्राधिकरण का सालाना बजट 292 करोड़ रुपये अधिक
– उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक
मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण बोर्ड ने 1474 करोड़ के सालाना बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट
पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 139 प्रतिशत है। जो पिछले बजट से 292 करोड़ रुपये अधिक है।
शुक्रवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक मंडलयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित हुई । बैठक में सर्वप्रथम बोर्ड के अध्यक्ष मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह के समक्ष पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 की आय और खर्च का लेखा जोखा रखा गया। इसमें 1182 करोड़ के पिछले बजट में विभिन्न परियोजनाओं पर हुए खर्च और आय के साधनों की जानकारी दी गई। इसके बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया। प्राधिकरण के सचिव अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस साल मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण का बजट 1474.51 करोड़ का प्रस्तावित है। इसमें पूंजीगत प्राप्ति 603.92 करोड़ तथा राजस्व प्राप्ति 870.59 करोड़ की है। इस तरह 1474.51 करोड़ का यह बजट विगत वर्ष के स्वीकृत बजट से 139.82 प्रतिशत का प्रस्तावित है। इसमें मुख्य रूप से ग्राम रहीमपुर एवं छाता क्षेत्र में प्रस्तावित दो नई आवासीय योजनाओं में विभिन्न श्रेणी के भूखण्डों/भवनों के विक्रय को पंजीकरण, प्राधिकरण की योजनाओं में विक्रय की गई सम्पत्तियों से किश्तों/फी-होल्ड की प्राप्ति एवं डिपोजिट कार्यों की प्राप्त धनराशियाँ सम्मिलित हैँ।
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के इस बजट में पूंजीगत व्यय 757.22 करोड़ तथा राजस्व व्यय 689.81 करोड़ प्रस्तावित किया है जो कुल 1447.03 करोड़ रुपये होगा। यह व्यय राशि विगत वर्ष के स्वीकृत बजट से 139.81 प्रतिशत प्रस्तावित है । इसमें से भू-अर्जन मद पर 369.22 करोड़, रूक्मणी विहार, हनुमत विहार, गोविन्द विहार एवं ग्राम रहीमपुर/छाता क्षेत्र में आवासीय योजनाओं में विकास पर 190. 50 करोड़ तथा 46.50 करोड़ के निर्माण कार्यों के अतिरिक्त दुर्बल/अल्प आय वर्ग के भवन निर्माण में 25.00 करोड़ एवं लगभग 128.00 करोड़ की विभिन्न विभागों से प्राप्त धनराशि से डिपोजिट कार्य तथा नगरीय/क्षेत्रीय अवस्थापना विकास निधियों में 125.00 करोड़ के विकास कार्य पर खर्च होंगे। बजट के अलावा कुछ अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।
इससे पूर्व मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने मंडलायुक्त का बुके देकर अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट अब तक का सर्वाधिक धनराशि का एक ऐतिहासिक बजट है ।
बैठक में जिलाधिकारी सीपी सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, बोर्ड के सदस्य नवीन मित्तल और डा डीएन गौतम आदि मौजूद रहे।