मथुरा। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आज सुबह सचखंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुये विवाद में एक सरदार ने एक यात्री पर कटार से हमला कर दिया। हमले में यात्री लहूलुहान होकर प्लेटफार्म पर ही गिर गया। घटना से जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने आरोपी को दबोच कर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सरदार और एक अन्य यात्री के बीच सीट को लेकर विवाद बढ़ गया। ट्रेन जैसे ही जंक्शन पहुंची तो फिर विवाद हुआ। इसी दौरान प्लेटफार्म दो पर यात्री के उतरते समय सरदार यात्री ने दूसरे यात्री के कटार मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जीआरपी पुलिस के अनुसार मथुरा जंक्शन पर बुधवार सुबह 11 बजे जैसे ही नांदेड़ से चलकर अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस जंक्शन पर रुकी। तभी ये वारदात हुई।
सचखंड एक्सप्रेस में आगरा से मथुरा आने के लिए जनरल कोच में सवार यात्री प्रवीन और सरदारों में सीट को लेकर विवाद हो गया। जंक्शन पहुंची ट्रेन से जैसे ही यात्री उतरा तभी एक सरदार ने उसके कटार मार दी। इस हमले के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई। जीआरपी ने आरोपी सरदार को पकड़ लिया। सूचना पर आरपीएफ के अधिकारी में मौके पर पहुंच गए। घायल यात्री को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।