जबरन दूसरे समुदाय की दुकानें बंद करवायी, एएसपी राया पहुची
सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएससी फोर्स तैनात
राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। कस्वा राया में तीन दिन पूर्व सादाबाद रोड़ से दूसरे समुदाय के युवक ने अपनी जाति व धर्म छिपाकर एक कालोनी निवासी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में नामजद आरोपी युवक की अभी तक गिरफ्तारी न होने औऱ लड़की के पिता पर राजीनामा के लिए दवाब बनाने को लेकर आज हिन्दू वादी संगठनों के लोगो और क्षेत्रीय सादाबाद रोड निवासी कपिल उपमन्यु बंटी चौधरी महताब सिंह गौरव शर्मा बिनीत उपमन्यु भूरा शर्मा कालू चौधरी संजय सैनी राजकुमार सैनी राजकुमार उपमन्यु ललित कुमार गौरब सिंह नितिन कुमार पवन चौधरी आदि ने सादाबाद रोड पर पहुच कर बिरोध प्रदर्शन करते हुए
दूसरे समुदाय के लोगो की जबरन दुकाने बन्द करवा दी जिसको लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर एएसपी आईपीएस /क्षेत्राधिकारी महावन आरती सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह कस्वा प्रभारी अजय अबाना एसएसआई धर्मेंद्र यादव मोहन यादव राजकुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुच गया और दुकाने बन्द करा रहे लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया।
ज्ञात रहे इस मामले में पुलिस ने किशोरी को घटना की शाम व्रन्दावन से बरामद कर दो युवकों के खिलाफ थाना राया में मुकदमा पंजीकृत किया है और किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए मथुरा भेजा है उधर पूछताछ के लिए आरोपी के पिता को हिरासत में ले रखा है आरोपीयो को पकड़ने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दविश डाल रही है । घटना के बाद सादाबाद रोड पर पीएससी तैनात कर दी गयी है सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस और पीएससी ने फ्लैग मार्च किया।