राया । मथुरा के गांव दीवाना कला में पारंपरिक लठमार होली हुरंगा का आयोजन गत वर्षों की भांति किया गया। जिसमें महिलाएं बुजुर्ग युवा एवं बच्चे सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा हुरंगा का आनंद उठाया। ग्रामीण श्यामवीर चौधरी ने बताया कि हमारे गांव दीवाना कला में प्राचीन समय से ही परम्परागत लट्ठमार होली हुरंगा का आयोजन भव्य तरीके से कई वर्षों से होता चला आ रहा है । जिसमें गांव की हुरियारियो ने ग्रामीणों पर प्रेम भरी लाठियां बरसाई। इस दौरान पूरा गांव रंगों में सरोवर हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान सिंह व सुरेन्द्र सिंह तथा संचालन टीकाराम पुजारी ने किया। इस दौरान रामवीर सिंह विक्रम सिंह श्यामवीर चौधरी जगबीर राजकुमार अजीत पंडा सोनू आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजकों ने सभी दीवाना ग्राम पंचायत वासियों का आभार व्यक्त किया।