मथुरा। देश भर के साथ-साथ आज कान्हा की नगरी में होली पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। महानगर के चौराहे पर सजी धजी होलिका स्थानीय एवं बाहरी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली में होली पर्व एक सप्ताह तक चलता है। आज सुबह से ग्रहणियों ने पूड़ी पकवान बनाकर चौराहे तिराहे पर स्थापित जाकर पूजा अर्चना कर अपनी व परिवार की ईश्वर से प्रार्थना की। महिलाएं होली के रसिया गाते होली पूजन को जाते देखा गया। महानगर के होली गेट, होली वाली गली, जनरल गंज सहित कई स्थानों पर होली के रंगारंग कार्यक्रम रसिया दंगल आयोजित किए गए। वहीं रंगेश्वर महादेव मंदिर स्थित अंबाखार में होलिका की मूर्ति खरीदने वालों की भारी भीड़ देखी गई लोग यहां से होलिका की मूर्ति खरीद कर गाजे बाजे के साथ अपने गंतव्य पर ले जाते हुए देखे गए यही नहीं मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा अपनी इमारत पर सजावट के अलावा कई चौराहा होलिका दहन के समीप रंगोली सजवाई गई जो देर शाम तक आकर्षण का केंद्र बनी रही। हमेशा की तरह इस वर्ष भी चतुर्वेदी समाज का डोला महानगर क्षेत्र में रंग गुलाल के साथ निकाला गया जिसमें रथो पर सवार युवकों के द्वारा जमकर गुलाल बरसाया गया। ऐसी होली देखकर श्रद्धालु गण बेहद खुश थे और अपने आप को रंग गुलाल में सराबोर कर फूले नहीं समां रहे थे। महानगर के बगीचियों अखाड़ों के अलावा दर्जनों स्थानों पर भांग ठंडाई के भी आयोजन किए गए जिसे पीकर लोग ढोलक की थाप पर होली के लोकगीत गाते हुए देखे गए।