मथुरा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में होली के रंगारंग कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा बृज के विश्व प्रसिद्ध लोक नृत्यों का शानदार ढंग से प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सोसाइटी की सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, प्राचार्य श्रीमती मिथलेश दीक्षित तथा प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती राखी सक्सेना द्वारा संयुक्त रूप से मॉं सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जलित कर किया गया। तपश्चात संस्थानों के छात्रों द्वारा बड़ी आर्कषक एवं मनमोहक गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी।
कार्यक्रम में छात्रा सोनिया, तनिषा, लक्ष्मी, नेहा सव्या, भावना, हर्षिता द्वारा हरियाणवी भेषभूशा में हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जैस म्यूजिकल बैंड द्वारा स्वेता भटनागर एवं उनके साथियों ने होली के गानों पर मनमोहक म्यूजिकल प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के अन्त में शिक्षा संकाय के छात्र/छात्राओं द्वारा मनभावन बृज की फूलों की होली तथा शानदार मयूर नृत्य का प्रस्तुतीकरण जयश्री, राजकुमारी, अंजलि नीलम सुजाता ने कर कार्यक्रम में समा बॉध दिया।
कार्यक्रम में श्रेया, कृतिका प्रगति लक्ष्मी कृतिका हिमांशी द्वारा बॉलीबुड एवं पंजाबी गानों पर मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुती की जिसने कार्यक्रम में समा बॉंध दिया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला ने शानदार प्रस्तुतीकरण बधाई देते हुए कहा कि होली का त्यौहार भाईचारें और सदभावना का त्यौहार है ।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो। बिन्दु एवं जयश्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल बनाने में संस्थान के प्रो विशाल वार्ष्णेय प्रो. कमल शर्मा प्रो. अमित कटेरिया प्रो. चंचल प्रो. हरीश चन्द्र प्रो. मुकुल प्रो. अंशुल गौतम प्रो. दिव्या चौधरी प्रो. अभिजीत गौतम प्रो. हरेन्द्र चौधरी शिवम एवं जय श्री कपिल शर्मा का प्रमुख योगदान रहा ।