गोवर्धन। एनएसएस युवायों के लिये राष्ट्रसेवा करने का एक सशक्त माध्यम है। एनएसएस की मूल भावना का उद्देश्य है कि समाज के लोगों की हमेशा सहायता औऱ सहयोग करना। एनएसएस के सभी विद्यार्थी अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज परिवर्तन औऱ विकास में अपना योगदान प्रदान करें। आपके द्वारा लगाये गये पौधे समाज को लाभान्वित करेंगे। पेड़ किसी एक व्यक्ति का नही होता है वरन पूरे समाज का होता है। उक्त विचार मुख्य अथिति थाना प्रभारी गोवर्धन गोल्डी गुप्ता आईपीएस ने श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर में ग्राम अडींग के प्राचीन कमल कुंड के पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए । आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने कमल कुंड पर जामुन का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तहत अडींग के प्राचीन कमल कुंड और मन्दिर प्रांगण को चारों ओर से साफ-सफाई कर पौधारोपण कार्यक्रम किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय ने बताया कि आज सभी विद्यार्थियों को अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने और बचाने का संकल्प दिलाया गया है। वृक्ष हमारे जीवन प्राण है। हमें उनका संचय करना चाहिए। पेड़ पौधे हमें पृथ्वी की सबसे अमूल्य प्राणवायु रूपी ऑक्सीजन निशुल्क प्रदान करते हैं।
एनएसएस से युवाओं में नेतृत्व और सामाजिक कार्यो की क्षमता का विकास होता है। कार्यकम में सभी स्वयंसेवकों को पर्यावरण बचाने और इसके महत्व के बारे में बताया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की ग्रामीणों ने खूब प्रशंसा की। प्राध्यापक विष्णुकांत शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण करने से पर्यावरण शुद्व रहता है। वर्तमान में पर्यावरण को बचाने के लिए हमें वृक्ष लगाने की अति आवश्यकता है। प्राध्यापक भानु अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को पाॅलीथिन प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को लेकर समाज में बेटियों के महत्व बताया। पीटीआई दिलीप यादव ने अथितियों को दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन टीकम सिंह राजावत ने किया। प्राध्यापक जय प्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पीटीआई दिलीप यादव समाजसेवी राजा यादव टीकम सिंह राजावत जे.पी सिंह, विष्णुकांत शर्मा भानु अग्रवाल हारून कुरैशी आदि उपस्थित थे।