नई दिल्ली । भारत ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जास जमाया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने खुशी जताते हुए टीम इंडिया को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है। बधाई हो, चैंपियंस!”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन! देशवासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हिंद”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा, “मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान, चैंपियन टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ये जीत है 140 करोड़ देशवासियों के उम्मीद की, ये जीत है टीम इंडिया की। शानदार, जबर्दस्त, जिंदाबाद! भारत माता की जय”