मथुरा। रिफाइनरी थाना अंतर्गत ग्राम करनावल में दलित समाज की दो बेटियों के विवाह के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दो लाख रुपये कन्यादान स्वरूप भेजे गए जोकि पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन सुमन ने परिजनों को भेंट किए । दो दिन पूर्व जिला समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित 51 हजार रुपए की धनराशि भी परिवार को उपलब्ध करा दी गई थी।
इस अवसर पर श्री सुमन ने कहा कि कुछ सामाजिक तत्व हर समाज में पैदा होते हैं उनकी वजह से किसी संपूर्ण समाज को दोषी नहीं ठहराया जा सकता । बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा उत्तर प्रदेश अन्य इलाकों में भी दलितों के साथ घटनाएं घटित की जा रही है उसमें समाज कल्याण मंत्री क्यों नहीं जा रहे हैं। अन्य जगहों पर उन्हें गुंडे दिखाई नहीं देते हैं । प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रामकरण निर्मल ने कहा हाथरस फतेहपुर लखनऊ लखीमपुर हरदोई आदि जनपदों में भी दलितों को मारा गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्व गुरु जाटव राष्ट्रीय महासचिव अंबेडकर वाहिनी आशीष गौतम राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ नितिन कोहली आगरा लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा जिलाध्यक्ष मथुरा वीरेंद्र यादव सुभाष पाल दिगंबर सिंह प्रदीप चौधरी शालू यादव आशीष गौतम डॉ.संतोष वर्मा सोनू ठाकुर पवन चौधरी मुन्ना मलिक रानू यादव सुरेश यादव सौदान सिंह रामनिवास पप्पू जाटव आदि मौजूद रहे।